कर्मचारी ने हेराफेरी कर घटाई थी उम्र, केस दर्ज

रुडक़ी। सहकारी समिति कर्मचारी ने परिवार रजिस्टर की नकल में हेराफेरी कर अपनी उम्र पांच साल कम कर दी। सूचना अधिकार में पता चलने पर ग्रामीण ने पुलिस से शिकायत की। छह माह चली प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने इसमें मुकदमा दर्ज किया है। उधर, समिति प्रबंधन द्वारा कर्मचारी को सेवानिवृत्त किया जा चुका है। बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति मौहम्मदपुर बुजुर्ग का मुख्य कार्यालय भुरनी खतीरपुर में है। भुरनी निवासी पहल सिंह पुत्र हरपाल सिंह समिति में चौकीदार था। पिछले दिनों गांव के धीरसिंह ने गांव के सरकारी स्कूल व समिति से आरटीई के तहत उसके शैक्षिक दस्तावेज लिए थे। पता चला कि स्कूल के दस्तावेज में उसकी जन्मतिथि 23 जुलाई 1958 है, जबकि उसने समिति में दी गई परिवार रजिस्टर में हेराफेरी कर इसे 24 अपैल 1963 किया गया है। धीरसिंह ने जनवरी 2021 में समिति प्रबंधन तथा पुलिस से इसकी शिकायत की थी। पुलिस मामले में जांच कर रही थी। पुलिस की प्राथमिक जांच में समिति कर्मचारी द्वारा अपनी परिवार रजिस्टर की नकल में कूट रचना कर जन्मतिथि बदलने की पुष्टि हुई है। कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि प्राथमिक जांच में पुष्टि के बाद वादी धीरसिंह की तहरीर पर आरोपी पहल सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।