आपदा से ध्यान बंटाने की कोशिश कर रही है सरकार: माहरा

देहरादून(आरएनएस)।  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के बजाय, ध्यान बांटने के लिए आधारहीन बयान दे रही है। मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह की ओर से जारी करन माहरा के बयान में कहा गया है कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले हिमालयी राज्य उत्तराखंड में हर वर्ष प्राकृतिक आपदाएं आती रहती हैं। ऐसे में सरकार को ऑल वेदर रोड, सुरंगों के निर्माण में अत्यधिक सावधानी बरतनी चाहिए। लेकिन सिलक्यारा में बिना एस्केप पैसेज के काम किया जा रहा था, उस पर आपातकालीन सुरक्षा ह्यूम पाइप भी हटा दिए गए। अब 14 दिन बाद भी सरकार को बचाव का कोई तरीका नहीं सूझ रहा है। इसलिए प्रदेश की जनता का ध्यान बांटने के लिए सरकार को नित्य नए आधारहीन बयान देने पड़ रहे हैं। सीएम खुद मातली में कैंप कर बचाव अभियान का श्रेय लूटने का प्रयास कर रहे हैं। माहरा ने कहा कि भाजपा नेता अपनी सरकार से सवाल करने के बजाय विपक्षी दलों पर ही प्रश्न कर रहे हैं। जबकि उन्हें पूर्व में हुई गलतियों से सबक सिखाना चाहिए था। इसलिए आने वाले चुनावों में प्रदेश की जनता भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगी।