कपकोट में 20 मिमी बारिश, 7 सडक़ों पर यातायात ठप

बागेश्वर। रविवार को पूरे जिले में मानसूनी बारिश हुई। जिला मुख्यालय में दोपहर बाद झमाझम मेघ बरसे। कपकोट और दुग नाकुरी तहसील में शनिवार की रात से बारिश जारी रही। अन्य तहसीलों में भी बारिश होने से उमस भरी गर्मी से निजात मिली। हालांकि आधा दर्जन से अधिक सडक़ों पर यातायात बाधित होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कपकोट में लगातार बारिश हो रही है। शनिवार की रात भी क्षेत्र में 20 मिमी बारिश हुई। दुग नाकुरी तहसील में भी रात भर मेघ बरसे। जिला मुख्यालय, गरुड़, काफलीगैर, कांडा आदि तहसीलों में रविवार को बारिश हुई। लोगों को कई दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से राहत मिली। वहीं कपकोट क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है। क्षेत्र की कई सडक़ों पर यातायात बंद है। कपकोट-शामा-तेजम राज्य मार्ग रविवार को भी नहीं खोला जा सका है। वहीं बघर मोटर मार्ग करीब एक महीने से बंद है। इसके अलावा शामा-लीती, कपकोट-पिंडारी ग्लेशियर, हरसीला-पुडक़ूनी रोड पर भी यातायात बाधित है। कांडा तहसील के जेठाई-धपोली रोड पर भी कई दिनों से आगवामन ठप है। वहीं बारिश से कमेड़ीदेवी-भैसुड़ी रोड भी बंद हो गई है। कपकोट में लगातार हो रही बारिश के चलते सरयू नदी का जलस्तर बढक़र 866.60 मीटर पहुंच गया। गोमती नदी 862.10 मीटर पर बह रही है। इधर बिजली लाइन और पोल टूटने के कारण बाधित बिचला दानपुर के आधा दर्जन गांवों की बिजली अब तक सुचारू नहीं हो पाई है। जिससे करीब पांच हजार की आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जल्द क्षेत्र की सडक़ और बिजली की समस्या का निदान करने की मांग की। इनसेट:जिले की बंद सडक़ों को खोलने का काम तेजी से चल रहा है। लगातार बारिश होने से दिक्कत आ रही है। जल्द ही बंद सडक़ों और बाधित बिजली आपूर्ति को सुचारू करा दिया जाएगा।शिखा सुयाल, आपदा प्रबंधन अधिकारी।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version