कन्या धन से वंचित छात्राओं को मिले उनका अधिकार

अल्मोड़ा। आज 24 जुलाई को युवा नेता गोपाल भट्ट व पूर्व कोषाध्यक्ष व सेवा दल नेता अभिषेक बनौला के नेतृत्व में युवाओं के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को जिला अधिकारी अल्मोड़ा के माध्यम से उत्तराखंड राज्य के हजारों छात्राओं को कन्या धन न मिल पाने के संबंध में ज्ञापन दिया और वंचित छात्राओं को शीघ्र कन्या धन का लाभ दिलवाने की मांग की।

युवा नेता गोपाल भट्ट ने कहा कि वर्ष 2017-18 के स्कूली छात्राओं को कन्या धन का लाभ नहीं मिल पाया है जबकि अन्य वर्षों की सभी छात्राओं को लाभ मिला है और वर्तमान में भी मिलता आ रहा है।
वर्ष 2017-18 की हजारों गरीब छात्राएं कन्या धन से वंचित हुई हैं। छात्र नेता अभिषेक बनौला ने कहा सरकार दोहरे मापदंड क्यों अपना रही है कहीं ना कहीं सरकार युवाओं, छात्रों के खिलाफ काम कर रही है।
छात्र नेता रोहित भट्ट ने कहा कि गाँव की गरीब छात्राओं को वंचित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। ज्ञापन देने वालों में राकेश बिष्ट, रोहित भट्ट, गोविंद प्रसाद आदि उपस्थित रहे।


Exit mobile version