कानूनगो, पटवारी के वायरल ऑडियो की जांच के दिए आदेश

पौड़ी। लैंसडौन तहसील के कानूनगो, एक उपनिरीक्षक व पर्यटन व्यवसायी के ऑडियो मामले में डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं। कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी। लैंसडौन तहसील के राजस्व क्षेत्र कौड़िया-4 में कानूनगो, राजस्व उपनिरीक्षक व एक पर्यटन व्यवसायी के बीच पैसे के लेनदेन की बात हो रही है। जिसमें राजस्व उपनिरीक्षक पर्यटन व्यवसायी से कानूनगो को पैसे देने की बात कह रही है। इतना ही नहीं राजस्व उपनिरीक्षक पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत के लिए भी अभद्र भाषा का प्रयोग कर रही है। यह ऑडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा था। मामला जब डीएम पौड़ी के पास पहुंचा तो उन्होंने तत्काल मामले की जांच के आदेश दिए। डीएम डा. आशीष चौहान ने बताया कि इस मामले की जांच एसडीएम लैंसडौन को दी गई है। जांच में कर्मचारियों के दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।