कानपुर में पकड़े गए नकली नोट दून के बैंक में हुए थे जमा

देहरादून। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की पटेलनगर शाखा में नकली नोट जमा कर दिए गए। बैंक में जमा करते वक्त यह नोट पकड़ में नहीं आए। नोट अन्य करेंसी के साथ यहां से कानपुर आरबीआई पहुंच गए। वहां जांच के दौरान पकड़ में आए। वहां इस शाखा में जमा हुए 100 रुपये के पांच, दो हजार रुपये का एक और पांच रुपये का एक नकली नोट पकड़ा गया। नकली नोट मिलने पर बैंक से जानकारी लेने के साथ ही पुलिस को रिपोर्ट भेजी गई। इंस्पेक्टर डालनवाला नंद किशोर भट्ट ने बताया कि आरबीआई कानपुर के दावा अनुभाग से जुड़े प्रबंधक प्रणीज पिजली की तहरीर पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस नकली रकम जमा करने के आरोपी के साथ ही इनकी छपाई करने वाले आरोपी की जांच करेगी।

error: Share this page as it is...!!!!