कनखल में विवाहिता से दहेज न मिलने पर काटी नस, दीवार में सिर पटका

हरिद्वार(आरएनएस)।  कनखल क्षेत्र में ससुराल वालों ने दहेज को लेकर विवाहिता को बेरहमी से पीटकर उसकी कलाई की नस काट दी। इसके बाद सिर दीवार से पटक कर जान से मारने की कोशिश की। राज्य महिला आयोग के निर्देश पर पुलिस ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक कनखल की केशव कुंज कॉलोनी निवासी अंजना सैनी ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी 28 नवंबर 2022 को डॉ. विपिन कुमार पांडेय से हुई थी। शादी के शुरुआती कुछ महीने ठीक रहे, लेकिन अप्रैल 2023 के बाद ससुरालियों का रवैया बदल गया। अंजना का आरोप है कि पहली बार ससुराल पहुंचते ही उसकी सास आशा देवी ने उससे अभद्र भाषा में बात की और मारपीट की कोशिश की।

शेयर करें..