07/07/2025
कनखल में घर पर पथराव, आठ के खिलाफ केस दर्ज

हरिद्वार(आरएनएस)। कनखल के जगजीतपुर क्षेत्र में रविवार शाम बाइक सवार युवकों का गैंग एक युवक को पीटने के इरादे से उसके घर पहुंचा। दरवाजा बंद मिलने पर आरोपियों ने घर पर जमकर पथराव किया। शोरगुल सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, जिन्हें देख आरोपी भाग निकले। आरोपी अपनी दो बाइकें भी छोड़ गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आठ नामजद और कुछ अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शांतिपुरम कॉलोनी निवासी राजेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार शाम उनका भतीजा सत्यम घर पर अकेला था। तभी चार से पांच मोटरसाइकिलों पर सवार युवक उनके घर पहुंचे। इनमें आदित्य वाल्मीकि, प्रिंस उर्फ छोटा बग्गा, दिवस उर्फ जस्सी, आदी, अक्की उर्फ कृष्णा, तिवारी, काशी और साजन शामिल थे। इनके साथ कुछ अन्य अज्ञात युवक भी थे।