04/12/2021
कनिष्ठ अभियंताओं की हड़ताल से कामकाज प्रभावित
पौड़ी। कनिष्ठ अभियंता संविदा समिति की पिछले दो सप्ताह से अधिक समय से चल रही हड़ताल के कारण जिले में कामकाज बाधित हो गया है। जिले से राजधानी देहरादून में 40 से अधिक कनिष्ठ अभियंता हड़ताल में शामिल होने गए हैं। ये सभी अभियंता लोनिवि के विभिन्न डिवीजनों में कार्यरत है। संविदा समिति के जिलाध्यक्ष पौड़ी हरीश वर्मा ने बताया कि समिति नियमितीकरण की मांग को लेकर धरने पर बैठे है। कहा कि अभियंताओं को काफी लंबा समय विभागों में काम करते हो गया, लेकिन उनकी नियमितीकरण को लेकर कोई कदम नहीं उठाएं जा रहे है। ऐसे में उनके सम्मुख हड़ताल पर जाने के सिवा कोई विकल्प नहीं है। न्यूनतम वेतन पर जिलों में दूरस्थ इलाकों में अभियंता अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन उनकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जब तक मांग को लेकर कोई कदम नहीं उठाया जाता तब तक हड़ताल जारी रहेगी।