अस्थाई तौर पर पर्यटक और स्थानीय लोगों हेतु फिर खुला कंडोलिया थीम पार्क

पौड़ी। बीते दो माह से बंद पड़े कंडोलिया थीम पार्क को आखिरकार वन पंचायत सरपंच ने अस्थाई तौर पर पर्यटक और स्थानीय लोगों के लिए फिर से खोल दिया है। थीम पार्क के खुलने से शहरवासियों में खुशी बनी हुई है। बीते दो महीने पहले इस पार्क का संचालन कर रहे निजी कारोबारी ने घाटे का हवाला देते हुए पार्क संचालन बंद कर दिया था। संचालक ने काफी नुकसान होने के बाद सालाना राजस्व चुकाने के बाद वन पंचायत सरपंच को हैंडओवर कर दिया। जिसके बाद से ही थीम पार्क बंद होने के कारण थीम पार्क में ताले लटके हुए थे। वहीं स्थानीय लोगों के साथ ही पौड़ी आने वाले लोग बंद पड़े पार्क से मायूस नजर आ रहे थे और कंडोलिया थीम पार्क को दोबारा से खोलने की मांग उठा रहे थे। वन सरपंच ललित नेगी ने बताया कि दो महीने बाद थीम पार्क को वन पंचायत ने अस्थाई तौर पर खोल दिया है। पर्यटकों व स्थानीय लोगों को पार्क में बेहतर सुविधाए मुहैया करवाने को लेकर हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version