कमरे किराये पर देने के झांसे में गंवाए 28 हजार

देहरादून। किराये पर कमरा देने की पोस्ट डालना दून विहार जाखन निवासी बुजुर्ग को महंगा पड़ गया। अशोक कुमार ने किराये पर कमरे देने के लिए ओएलएक्स पर पोस्ट डाली। इस दौरान साइबर ठग ने खुद को सीआईएसएफ कर्मचारी बनकर कमरे लेने के लिए संपर्क किया। 14 हजार रुपये महीना किराया फोन पर तय हो गया। इसके बाद पीड़ित को एडवांस पेमेंट भेजने का झांसा देते हुए लिंक दिया। पीड़ित ने स्कैन किया तो खाते से 28 हजार रुपये कट गए। जबकि, आरोपी ने झांसा दिया कि लिंक स्कैन करने पर दो महीने के किराये के पैसे उनके खतो में आएंगे। राजपुर थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।


Exit mobile version