कमलेश नायक होंगे अब एडीसी मंडी

पांच जिलों का देखेंगे कार्यभार, अनुमतियों के लिए अब उद्यमियों को होगी आसानी

आरएनएस सोलन (बद्दी):
ड्रग विभाग बद्दी में कार्यरत कमलेश नायक को अब अस्सिटेंट ड्रग कंट्रोलर मंडी का कार्यभार सौंपा गया है। वर्ष 2019 तक कमलेश नायक ने बतौर ड्रग इंस्पेक्टर अपनी सेवाएं दी, जिसके बाद उनका प्रामोशन बतौर एडीसी हुआ। मंडी में काफी समय से एडीसी का पद खाली पड़ा था। जिसके बाद सरकार ने कमलेश नायक को एडीसी मंडी का कार्यभार सौंपा है। जहां पर वह पांच जिलों का कार्यभार देखेंगे और अब उद्यमियों को फार्मा से जुड़ी अनुमतियों व लाईसेंस के लिए दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने बताया कि ड्रग विभाग बद्दी में कार्यरत कमलेश नायक को एडीसी मंडी का कार्यभार सौंपा गया है। मंडी में पिछले काफी समय से एडीसी का पद खाली पड़ा था, जिसके चलते कमलेश नायक की बतौर एडीसी मंडी तैनाती की गई है ताकि फार्मा उद्यमियों का काम प्रभावित न हो। प्रदेश सरकार उद्यमियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कृतसंकल्प है ताकि प्रदेश में औद्योगिक विकास रफ्तार पकड़ सके।