अजब गजब: परीक्षा 30 अंक की मिल गए 38
श्रीनगर गढ़वाल । हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि की अंकतालिकाओं में भारी गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है। विवि के चौरास परिसर में संचालित हो रहे बीकॉम तृतीय सेमेस्टर के एक छात्र को 30 नंबर की इंटरनल परीक्षा में 38 नंबर दिए जाने का कारनामा किया गया है। जबकि बीकॉम में ही ऐसा भी छात्र है जिसको इंटरनल परीक्षा देने के बावजूद अनुपस्थित दिखाया गया है। विवि स्तर से हुई इस लापरवाही के कारण छात्रों को भारी दिक्कतों से होकर गुजरना पड़ रहा है। एबीवीपी के प्रदेश सह मंत्री ऋतांशु कंडारी व प्रदेश केंद्रीय विवि प्रमुख संदीप राणा ने इसकी शिकायत कुलसचिव से की। उन्होंने कहा कि बीकॉम तृतीय सेमेस्टर के छात्र को इंटरनल परीक्षा में 30 नंबर में से 38 नंबर दिया जाना विवि की लापरवाही को उजागर करता है। जबकि कुछ छात्रों को परीक्षा देने के बावजूद अनुपस्थित दिखाया गया है। उन्होंने ऐसे छात्रों की अंकतालिकाओं में हुई गलतियों को तत्काल ठीक कराए जाने की मांग भी की। कुलसचिव प्रो. एनएस पंवार ने कहा कि एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा यह बात उनके संज्ञान में डाली गई है। उन्होंने कहा कि यह टाइपिंग मिस्टेक हो सकती है। कहा इसकी जांच कराई जाएगी। इस तरह की त्रुटियों को ठीक कराने को लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है। छात्रों की शिकायत पर विवि स्तर से ही त्रुटियों को ठीक करा दिया जाएगा।