कल्याण कोष से छह पत्रकार आश्रितों को आर्थिक सहायता

देहरादून(आरएनएस)। पत्रकार कल्याण कोष एवं मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना समिति की महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में छह पत्रकार आश्रितों को आर्थिक सहायता देने की सिफारिश की गई है। पत्रकार कल्याण कोष के कुल 11 प्रकरणों पर विचार किया गया, जिनमें छह मामलों में 30 लाख आर्थिक सहायता देने की संस्तुति की गई। इसमें हाल ही में दिवंगत पत्रकार मंजुल माजिला के परिवार को भी समिति ने आर्थिक सहायता देने की सिफारिश की है।
महानिदेशक तिवारी ने बताया जिन प्रकरणों के दस्तावेज अपूर्ण पाए गए, उन्हें एक मौका देते हुए संबंधित जिलों के जिला सूचना अधिकारियों से आवेदन पूर्ण करने के निर्देश दिए है, ताकि अगली बैठक में इन निर्णय लिया जा सके।
मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत एक मामला रखा गया, लेकिन जरूरी दस्तावेत ने होने से इसे भी अगली बैठक में रखा जाएगा। समिति के निर्णय का अंतिम अनुमोदन समिति के अध्यक्ष मुख्यमंत्री करेंगे। बैठक में अपर निदेशक आशिष कुमार त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक केएस चौहान और समिति के सदस्य मौजूद रहे।