कालसी में कार के खाई में गिरने से मासूम की मौत, दो लोग गंभीर

विकासनगर(आरएनएस)।  हरिपुर-कोटी मार्ग पर छिबरो पावर हाउस के पास बुधवार को एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चार साल के मासूम की मौत हो गई, जबकि कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को विकासनगर के उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष कालसी भुवनचंद्र पुजारी ने बताया कि बुधवार दोपहर को करीब सवा दो बजे एक कार कालसी से कोटी की ओर जा रही थी। जो हरिपुर-कोटी मार्ग पर छिबरो पावर हाउस के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और एसडीआरएफ को दी। सूचना पाते ही पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई निकाला गया। इसके बाद घायलों को विकासनगर उपजिला चिकित्सालय विकास नगर पहुंचाया गया। बताया कि कार में तीन लोग सवार थे। जिसमें एक चार साल का मासूम ताशी चौहान भी सवार थी। मासूम कार से छिटक गई। जिससे उसकी मौके पर मौत गई। घायलों की पहचान 32 वर्षीय जयपाल पुत्र मोहर सिंह ग्राम दोऊ कालसी, 25 वर्षीय अंकित पुत्र पुत्र दिलीप सिंह ग्राम जामना कमरो सिरमौर हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है।

error: Share this page as it is...!!!!