कलियर में गंगनहर में डूबे दो युवक
रुड़की। कलियर में नई गंगनहर में हाथ धोते समय दो युवकों का पैर फिसल गया। दोनों युवक गंगनहर के तेज बहाव में बह गए। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के गांव गढ़ी संघीपुर निवासी तीन युवक सलीम ,आसिफ और वाजिद बुधवार कलियर में घूमने के लिए आए हुए थे। तीनों युवक नई गंगनहर में हाथ धोने के लिए नीचे उतर गए। इस दौरान उनके एक साथी का पैर फिसल गया और पानी के तजे बहाव में बहने लगा। दूसरे साथी ने उसे बचाने का प्रयास किया तो वह भी गंगनहर के तेज़ बाहव में बहने लगा। अपने दोनों साथी को डूबता देख तीसरे साथी ने शोर मचा दिया। पानी के बहाव के साथ भागने लगा। दोनों युवक पानी के तेज बहाव में बहकर लापता हो गए। युवकों के डूबने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर प्रशिक्षु सीओ नताशा सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। जल पुलिस और स्थानीय गोताखोर की मदद से लापता हुए दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी है। प्रशिक्षु सीओ ने बताया कि गंगनहर में सलीम (20) और आसिफ (19) निवासी गढ़ी संघीपुर कोतवाली लक्सर डूबकर लापता हो गए। उनके साथी अब्दुल वाजिद को बचा लिया गया।