कलियर घूमने आया किशोर गंगनहर में डूबकर लापता

रुड़की। कलियर में अपने दो दोस्तों के साथ घूमने आया एक 16 वर्षीय किशोर गंगनहर में डूबकर लापता हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोता खोरो की मदद से किशोर की तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। शादाब (16) निवासी रोशनाबाद अपने दो दोस्तों के साथ पिरान कलियर घूमने आया था। गंगनहर के घाट पर उसका पैर फिसल गया और वह पानी के तेज बहाव में बहने लगा। उसके साथ आये गुलफाम और आयन निवासी रोशनाबाद ने शोर मचाया और उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह गंगनहर में डूब कर लापता हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों व जल पुलिस की मदद से गंगनहर में डूबे किशोर की काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी का कहना है गंगनहर में डूबे किशोर की गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है। घटना की सूचना उसके परिजनों को दी जा रही है।