काली पट्टी बांधकर ठेका प्रथा का विरोध जताया

ऋषिकेश। राज्य परिवहन निगम में ठेका प्रथा के विरोध में रोडवेज कर्मियों ने मंगलवार को काली पट्टी बांधकर कार्य किया। रोडवेज कर्मी एक सितंबर से दो दिन कार्य बहिष्कार पर रहेंगे, इसका असर विभिन्न रूटों की बसों के संचालन पर भी पड़ेगा। मंगलवार को ऋषिकेश रोडवेज डिपो में उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन से जुड़े रोडवेज कर्मी काली पट्टी बांधकर कार्य करते नजर आए। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय, पूछताछ केंद्र, ई-टिकटिंग मशीन केंद्र में कार्यरत कर्मियों की बाजू पर काली पट्टी बंधी हुई थी। कर्मचारी यूनियन के शाखा अध्यक्ष परमेंद्र कुमार ने बताया कि राज्य परिवहन निगम में चालक और परिचालकों की आपूर्ति के लिए एक एजेंसी नियुक्त करने के विरोध में रोडवेज कर्मी काली पट्टी बांधकर सांकेतिक विरोध जता रहे हैं। ठेका प्रथा के खिलाफ 31 अगस्त को भी काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे। शाखा मंत्री सुभाष बडोला ने बताया कि ठेका प्रथा के खिलाफ सभी रोडवेज कर्मी एक और दो सितंबर को कार्य बहिष्कार पर रहेंगे। इसका असर ऋषिकेश से दिल्ली, आगरा, कानपुर रूट समेत लोकल रूट की बस सेवा पर पड़ेगा। रोडवेज कर्मियों ने चेताया कि दो दिन के कार्य बहिष्कार के बाद भी सरकार नहीं चेती तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।