19/07/2022
काली नदी के प्रंचड प्रवाह के बाद झूलाघाट में अलर्ट
पिथौरागढ़। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में लगातार बारिशके बाद काली नदी का जल स्तर बढ़ गया है। जिसके चलते सीमांत क्षेत्र में जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दियाह है। यहां लोगों को नदी किनारे न जाने की हिदायत दी गई है। लगातार हो रही बारिस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है । जिला आपदा प्रबंधन से जारी चेतावनी के बाद राजस्व उपनिरीक्षण गोपाल सिंह डीनिया ने झूलाघाट,गीठिगडा,कानडी,बलतडी सहित सीमांत क्षेत्र के लोगों से काली नदी के किनारे न जाने की अपील की है। राजस्व उपनिरीक्षक डीनिया ने नदी से लकड़ियां निकालने वाले लोगों से विशेष सतर्क रहने को कहा है। उन्होंने कहा लगातार मौसम विभाग की और रेड अलर्ट जारी किया गया है । काली नदी के जल स्तर के बढ़ने की संभावना है। जिसको देखते हुए लोगों से नदी किनारे न जाने की अपील की गई है।