कल से पुनः अनिश्चिकालीन कार्यबहिष्कार करेंगी आशा वर्कर्स

हल्द्वानी। उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन ने मानदेय को लेकर शासनादेश जारी नहीं होने पर रोष जताया है। राज्य कमेटी की बैठक में आशाओं ने 5 अक्तूबर से फिर से कार्यबहिष्कार पर जाने का निर्णय लिया है। रविवार को प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल की अध्यक्षता में राज्य कमेटी की बैठक सत्यनारायण मंदिर धर्मशाला में हुई। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में आशाओं के 2 अगस्त से 31 अगस्त तक एक माह के कार्यबहिष्कार और आंदोलन के बाद मुख्यमंत्री ने आशाओं के प्रतिनिधिमंडल से 20 दिन में बढ़े मानदेय का शासनादेश जारी करने का वायदा किया था। लेकिन एक महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी सरकार ने अपने वादे पर अमल नहीं किया है। इससे आशाओं में काफी रोष है। ऐसे में उनके पास पुनः आंदोलन करने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं बचा है। बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि राज्य की भाजपा सरकार की वादाखिलाफी के विरुद्ध 5 अक्तूबर से पुनः अनिश्चिकालीन कार्यबहिष्कार किया जाएगा।