12/11/2021
कल दून में होगा टीएंडएच के 24वें आउटलेट का शुभारंभ

देहरादून। टीएंडएच देहरादून में अपने 24वें आउटलेट का कल 13 नवंबर को शुभारंभ कर रही हैं। गुरूवार को राजपुर रोड़ में एक प्रेसवार्ता के दौरान लॉयड्स लक्जरीज के संस्थापक कृष्ण गुप्ता ने बताया कि लगभग 2 शताब्दियों से ब्रिटिश नागरिकों के बीच ट्रूफिट एंड हिल (टीएंडएच) पसंदीदा ब्रांड रहा है। बदलते समय के साथ दून में भी फैशन के प्रति लोगों का क्रेज बढ़ रहा है। जिसे ध्यान में रखते हुए टीएंडएच ने दून में अपना आउटलेट स्थापित करने का निर्णय लिया है। प्रेसवार्ता के दौरान स्टोर मैनेजर कुनाल मौर्य ने बताया कि टीएंडएच ने लॉयड्स लक्ज़री लिमिटेड के साथ भारत के 11 से अधिक शहरों और ढाका, बांग्लादेश में 25 विशेष अत्याधुनिक ऑपरेटिंग आउटलेट सफलतापूर्वक लॉन्च किए हैं।