कैसा रहेगा नव संवत्सर, राशिफल जानिए
(पंडित डॉ० मदन मोहन पाठक)
इस वर्ष राक्षस नाम संवत्सर वर्ष भर पूजा संकल्प में प्रयुक्त होगा। राजा मंगल और मंत्री भी मंगल ही रहेंगे। जथो नाम तथो गुण कहावत चरितार्थ करते हुए राक्षस नाम संवत्सर के फल सामान्य रहेंगे। आसुरी वृत्तियों में वृद्धि होगी भूत प्रेत बाधा उत्पन्न होने की संभावना है। तमोगुण प्रधान रहेगा। धार्मिक मांगलिक कार्य संभव बाधित रहेंगे धर्म से जुड़े लोगों को कष्ट रहेंगे आसुरी और तामसी वृत्तियों से जुड़े लोग मजे में रहेंगे लोग देव गुरु विप्र पूजा से विमुख होकर राक्षसी प्रवृत्ति का अनुपालन करेंगे विश्व के कुछ देशों में परस्पर कटुता युद्ध उन्माद फैल सकता है। नाना प्रकार की बिमारी उत्पन्न होंगी खंड वृष्टि की संभावना है, अन्नोत्पादन सामान्य रहेगा फल भी प्रायः शुष्क रहेंगे। कहीं कहीं पर पानी की कमी देखी जायेगी जनता और राजा के मध्य तालमेल की कमी रहेगी प्रजा परेशान रहेगी शिक्षा रोजगार की समस्या बनी रहे। राजा एवं मंत्री मंगल होने के कारण अग्नि भय, चौरी डकैती में वृद्धि होगी, अनेकानेक रोगों में वृद्धि संभव, शुष्क अन्न ठीक पैदा होंगे किंतु रस वाले फलों के उत्पादन में कमी आ सकती है युद्ध उन्माद बड़ सकता है। यह वर्ष खासतौर पर मध्यम फलसूचक है।
बारह राशियों का फलादेश-
मेष- यह वर्ष आपके लिए सामान्य रूप से ठीक है यश उन्नति होगी मान सम्मान बढे भूमि भवन वाहन सुख मिलेगा मांगलिक कार्य संभव हैं।
वृषभ- यह वर्ष मध्यम बीतेगा पारिवारिक जीवन में उलझनें बढ़ सकती हैं शारीरिक मानसिक कष्ट संभव कोई अप्रिय खबर मिल सकती है आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी।
मिथुन- वर्ष मध्यम फल सूचक है शारीरिक मानसिक कष्ट संभव कोई अप्रिय घटना घट सकती है स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें वाणी पर संयम रखें अजनबी लोगों से सावधान रहें आर्थिक स्थिति भी कमजोर रहेगी स्वजनों से मन मिटाव रहेगा।
कर्क- वर्षभर दौड़ भाग रहेगी आर्थिक उतार चढ़ाव संभव हैं चल अचल संपत्ति जुड़ सकती है घर परिवार में विवाह मांगलिक कार्य संभव हैं मिला जुला वर्ष रहेगा पारिवारिक जीवन में सफलता मिलेगी स्वास्थ्य प्रायः ठीक रहेगा।
सिंह- खर्च बढ़ेगा, स्वास्थ्य भी सामान्य रहेगा आर्थिक स्थिति सामान्य ही रहेगी ऋण भार रहेगा कुल मिलाकर वर्ष भर उतार चढ़ाव रहेंगे, भूमि संपत्ति जुड़ सकती है।
कन्या- वर्ष अच्छा रहेगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी सामाजिक यश प्रतिष्ठा बढ़ेगी पारिवारिक जीवन में सुख समृद्धि रहेगी मांगलिक कार्य संभव हैं मित्रों से सहयोग मिलेगा प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा।।
तुला- यह वर्ष खासतौर पर भूमि भवन वाहन दाम्पत्य जीवन में सुख समृद्धि देगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी माता का स्वास्थ्य कमजोर हो सकता है स्वास्थ्य सामान्य रहेगा यदा कदा तनाव और चिंता रह सकती है पर कुल मिलाकर यह वर्ष ठीक है।
वृश्चिक- आर्थिक लाभ यश उन्नति होगी जीवन साथी से सहयोग मिलेगा पारिवारिक जीवन में सुख शांति समृद्धि रहेगी। चल अचल संपत्ति का लाभ रहेगा।
धनु- यह वर्ष आपके लिए अनुकूल है पारिवारिक जीवन में सुखद वातावरण बनेगा प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी देश विदेश भ्रमण के योग बन रहे हैं सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने में सक्षम रहेंगे।
मकर- सुभोजन , शिक्षा रोजगार के क्षेत्र में लाभ रहेगा सामाजिक यश प्रतिष्ठा बढ़ेगी महत्वपूर्ण कार्य बनेंगे संतान पक्ष से लाभ रहेगा आर्थिक लाभ रहेगा पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी।
कुंभ- कार्य क्षेत्र में पदोन्नति संभव ,यश प्रतिष्ठा बढ़ेगी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी कर्ज चुकाने में सफलता प्राप्त होगी स्वजनों से सहयोग मिलेगा स्वास्थ्य लाभ रहेगा देश विदेश भ्रमण के योग हैं।
मीन- स्वर्णिम वर्ष है स्वास्थ्य लाभ रहेगा आर्थिक योजना फलीभूत होंगी नये कार्य बनेंगे पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी संतान सौभाग्य पक्ष में लाभ रहेगा उच्च स्तरीय लोगों से मिलाप होगा कुलमिलाकर यह वर्ष आपके लिए अनुकूल है।
सभी राशियों के लोग 14 अप्रैल को नजदीकी या विशेष महत्व प्राप्त शिवालयों में जलाभिषेक, रूद्राभिषेक करावें और सफेद वस्त्र दही चावल दान करें। ॐ नमः शिवाय मंत्र का वर्ष भर जाप करें। कुशोदक से लघुरूद्री पाठ कराना श्रेयस्कर होगा।
विशेष: इस बार नवरात्रि 13 अप्रैल संवत्सर प्रतिपदा से प्रारंभ होकर 22 अप्रैल दशमी तिथि तक चलेंगे। कलश स्थापना 13 को प्रातः 8 बजे तक कराना शुभ रहेगा। 19 अप्रैल को सप्तमी तिथि, 20 अप्रैल को अष्टमी तिथि दुर्गा अष्टमी, चैत्राष्टमी एवं 21 तारीख को श्री राम नवमी मनायी जायेगी। 22 अप्रैल को हरेला पूजन होगा।