कैलाश गेट में खुला कांग्रेस का चुनाव कार्यालय

ऋषिकेश। विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में सभी पार्टियों के चुनाव कार्यालय खुलने लगे हैं। सोमवार को मुनिकीरेती में कांग्रेस का चुनाव कार्यालय खोला गया।
सोमवार को नगर कांग्रेस कमेटी मुनिकीरेती ने कैलाशगेट में कार्यक्रम आयोजित किया। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष महंत मनोज द्विवेदी, प्रदेश सचिव दिनेश भट्ट और वरिष्ठ कांग्रेसी योगेश राणा ने कांग्रेस प्रत्याशी ओमगोपाल रावत के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। महंत मनोज द्विवेदी ने कहा कि 2022 के चुनाव में तमाम कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करें और भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी व क्षेत्र में हो रहे तानाशाही के खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी को वोट करें। दिनेश भट्ट ने कहा कि इस बार निश्चित ही कांग्रेस की सरकार बनेगी और तमाम उत्तराखंड प्रदेश और नरेंद्रनगर विधानसभा में विकास की वयार बहेगी। मौके पर महावीर खरोला, अजय रमोला, चित्रा पुंडीर, संदीप भंडारी, दयाल सिंह भंडारी, अनीता कोटियाल, बबिता रमोला, अनीता ममगाईं, सर्वेन्द्र कंडियाल, कृष्ण किशोर बडोनी, लखीराम नौटियाल, विजय नौटियाल, योगेश राणा, सरस्वती जोशी, सुशील पयाल, निर्मला उनियाल, लक्ष्मण राजभर, अशोक कुमार, आशीष श्रीवास्तव, सचिन सेलवान, राजीव गौड़ आदि उपस्थित रहे।

शेयर करें..