23/03/2024
कच्ची शराब के साथ महिला समेत तीन पकड़े

रुद्रपुर(आरएनएस)। पुलिस ने शुक्रवार शाम अभियान चलाकर एक महिला समेत तीन लोगों को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20-20 लीटर अवैध शराब बरामद की है। थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने बताया कि पुलिस ने मोतीपुर निवासी आरती, काली नगर निवासी दीपक कुमार और दिनेशपुर निवासी तरुण कुमार का आबकारी अधिनियम के तहत चालान किया है। टीम में प्रदीप कुमार भट्ट, कांस्टेबल प्रमोद कुमार, कुलदीप शाह, गोविंद आर्य और श्याम सुंदर बिष्ट शामिल रहे।