कच्चे तेल के दाम में गिरावट के बाद पेट्रोल-डीजल में कोई फेरबदल नहीं
नई दिल्ली, 28 फरवरी। कच्चा तेल उत्पादन करने वाले देशों के संगठन ओपेक प्लस देशों की बैठक अगले 4 मार्च को होना है। बताया जाता है कि इस बैठक में क्रूड ऑयल के प्रोडक्शन को बढ़ाने पर कुछ फैसला हो सकता है। इस खबर के आने के बाद इस सप्ताहांत अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल नरम हो गया। इधर, घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम में आज शांति रही। रविवार को दिल्ली के बाजार में पेट्रोल 91.19 रुपये और डीजल 1.47 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। इस समय लगभग हर शहरों में दोनों ईधनों के दाम ऑल टाइम हाई पर चल रहे हैं।
इस महीने 14 दिनों में ही 03.87 रुपये महंगा हो चुका है पेट्रोल
आज भले ही पेट्रोल की कीमत में शांति रही हो, लेकिन इस महीने पेट्रोल के दाम में 14 दिन बढ़ोतरी हुई है। उससे यह 03.87 रुपये महंगा हो गया है। मुंबई में तो पेट्रोल 97.57 रुपये पर पहुंच गया है, जो कि मेट्रो शहरों में सबसे ज्यादा है। भोपाल में एक्सपी पेट्रोल 102.12 रुपये पर बिक रहा है। सिर्फ इस साल जनवरी और फरवरी की बात करें तो 25 दिनों मे ही पेट्रोल 7.36 रुपये महंगा हो चुका है।
14 दिनों में 4.01 रुपये महंगा हो चुका है डीजल
पेट्रोल के साथ-साथ डीजल भी आसमान में पहुंच गया है। कल ही यह 17 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था, जबकि बीते बुधवार को ही यह 35 पैसे महंगा हुआ था। इस महीने 14 दिनों में इसकी कीमत में 4.01 रुपये का इजाफा हो चुका है। नए साल में देखें तो करीब डेढ़ महीने में 25 दिन ही डीजल के दाम बढ़े। लेकिन इतने दिनों में ही डीजल 07.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। भोपाल में यह 89.76 रुपये के भाव से बिक रहा है। यह भी सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर है।