
काशीपुर(आरएनएस)। काशीपुर के मानपुर रोड स्थित नौगजा कब्रिस्तान में हो रहे अवैध निर्माण को रोकने को लेकर लोगों ने मांग की है। इसके साथ ही एसडीएम अभय प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने अवैध निर्माण को जल्द से रोकने की मांग की है। सोमवार को एसडीएम को दिए ज्ञापन में समाजसेवी कटोराताल निवासी शफीक अहमद ने बताया कि नौगजा में स्थित जमीन सरकारी अभिलेखों कब्रिस्तान के नाम पर दर्ज है। उन्होंने बताया कि कुछ लोग कब्रिस्तान में अवैध निर्माण करने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने की मांग प्रशासन से कही है। एसडीएम अभय प्रताप ने बताया कि अवैध निर्माण होने पर कार्रवाई की जाएगी|





