कबाड़ी से दो युवकों ने 1.70 लाख ठगे
रुड़की। पिरान कलियर में कबाड़ी का काम करने वाले एक व्यक्ति से दो युवकों ने 1.70 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पिरान कलियर के दरगाह अब्दाल साहब के पास कामिल की कबाड़ी की दुकान है। 27 नवंबर को एक व्यक्ति कामिल की दुकान पर आया और कम्प्यूटर के पार्ट्स बेचने की बात कहते हुए सैंपल दिखाए। सैंपल देखने के बाद कामिल ने रेट तय कर लिया। इसके बाद एक और युवक आया। उसी सैंपल को अधिक मुनाफे में खरीदने की बात कहते हुए रेट तय कर चला गया। कामिल ने पहले आये व्यक्ति से कम्प्यूटर पार्ट्स का सभी सामान 1.70 लाख में खरीद लिया। इसके बाद जब कामिल ने मुनाफे से सामान खरीदने की बात कहने वाले युवक से संपर्क किया तो उसका फोन बंद आया। फिर कामिल ने कंप्यूटर पार्ट्स बेचने वाले युवक से संपर्क किया। युवक ने कामिल से कहा कि उन्होंने उसे ठग लिया है। आरोप है कि युवक ने गाली-गलौच कर फोन बंद कर दिया। कामिल ने पुलिस को तहरीर दी है। थाना प्रभारी धर्मेद्र राठी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।