काश्तकारों को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया

चम्पावत(आरएनएस)।  एसएसबी की पंचम वाहिनी की ओर से सीमांत क्षेत्र के किसानों को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वाहिनी के कमांडेंट अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत कृषि विज्ञान केंद्र में तीन दिनी प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। गुरुवार को तीन दिनी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ. अविकल कुमार ने कहा कि मशरूम उत्पादन से स्वरोजगार हासिल किया जा सकता है। उप कमांडेंट करण चौहान ने मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण के मकसद की जानकारी दी। कहा कि इससे मशरूम की खेती को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही ग्रामीण और किसानों को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी। इस दौरान प्रतिभागियों को मशरूम की खेती से संबंधित जानकारी का लिखित और प्रयोगात्मक अभ्यास भी कराया गया। प्रशिक्षण में सीमांत के 25 काश्तकार प्रतिभाग कर रहे हैं। कार्यक्रम में डॉ. गायत्री, डॉ.लीमा, हिमांशु यादव, संजीत सिंह, इन्दर सिंह, श्याम सिंह, आबिद खान, गोविंद सिंह, राजेंद्र चंद, लक्ष्मी देवी, पुष्पा जोशी, हरीश, बसंती देवी आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version