कांवड़ियों के जत्थों को हरिद्वार के लिए किया रवाना

रूद्रपुर।

पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने वार्ड नंबर 39 जगतपुरा और वार्ड नंबर 29 अतिरिक्त सुभाष कालोनी से दर्जनों कांवड़ियों के जत्थों का माल्यार्पण कर हरिद्वार के लिए रवाना किया। जगतपुरा में हनुमान मंदिर से कांवड़ियों का जत्था जयघोषों के साथ रवाना हुआ, वहीं वार्ड नंबर 29 अतिरिक्त सुभाष कालोनी से भी चार वाहनों से कांवड़िये गंगा जल लेने के लिए हरिद्वार के लिए रवाना हुए। इस दौरान महिलाओं ने कांवड़ यात्रा के लिए जा रहे शिवभक्तों को तिलक लगाकर शुभकामनाएं दी।

इस दौरान पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा कि कांवड़ यात्रा का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। हर साल शिवरात्रि पर हजारों की संख्या में कांवड़िये हरिद्वार से गंगा जल लाकर विभिन्न मंदिरों में जलाभिषेक करते हैं। इस बार भी बड़ी संख्या में कांवड़ यात्रा के लिए कांवड़ियों के हरिद्वार जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा पर जाने वालों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

इस अवसर पर पार्षद सौरभ बेहड़, गगन दुनेजा, रीत लाल यादव, सुखविंदर सिंह, समरप्रीत सिंह, शंकर जायसवाल, भोला, भगवानदास, रमेश, अजय, दीपक, पप्पू, अमन, रोहित, अमित सैनी, नन्हे प्रताप, सुरेश दास, रवि साहनी, शुभम शर्मा, मनोज, शंकर, राकेश पोद्दार, विमल सागर, रतनेश दास, संजय पासवान, सूरज, टिंकल, अरूण चावला, विक्की सैनी, संजय, करन आनंद, अजय कुमार, शिव कुमार, अमन महतो, राजकुमार गुप्ता, ओमप्रकाश, गौरीशंकर, राजेश, उमेश दास, रितेश, दयावती, नीलम देवी, सूरज आर्य, राज कोली, अखिलेश अग्रवाल, राजेन्द्र पाल, अमित चन्द्रा, अरूण, गौतम राणा, महेन्द्र, सन्नी गिल, अन्नू गिल, विपिन, मनोज, विजय, अमन, श्याम, बबलू, सतवीर, अमित, सुमित, रूप सिंह आदि समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!