कांवड़ यात्रा को उत्तरकाशी के ट्रैफिक रूट में बदलाव

उत्तरकाशी। गुरुवार से कांवड़ यात्रा की शुरूआत हो गई है। उत्तरकाशी में पुलिस ने कांवड़ यात्रा को लेकर शहर के ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया है। कांवड़ सीजन में गंगोत्री जाने वाले सभी वाहन बड़ेथी बाइपास-ज्ञानसू, उत्तरकाशी भटवाड़ी मार्ग से होकर गुजरेंगे। गंगोत्री से कांवड़ लेकर वापस आने वाले वाहनों के लिये रूट तेखला पुल मानपुर तिराहा तिलोथ कट एमआईएम बैंड, बैराज कट बड़ेथी बाइपास मातली रहेगा। इसके अलावा एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि वापसी में यदि किसी यात्री या कांवड़िये को विश्वनाथ मन्दिर जाना हो तो वह वाहन को जोशियाड़ा झूला पुल के बगल इन्द्रावती पार्किंग में पार्क कर झूला पुल से पैदल विश्वनाथ मन्दिर आयेंगे। दर्शन और पूजा अर्चना के बाद इसी रास्ते से वापस इन्द्रावती पार्किंग पंहुचकर बैराज तिराहा से मनेरा होकर वाहनों से वापस लौटेंगे।