कांवड़ पटरी मार्ग पर पेड़ पर लटका मिला युवक का शव

हरिद्वार(आरएनएस)। कांवड़ पटरी मार्ग पर एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है। मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसके आधार पर पुलिस ने इसे आत्महत्या मान रही है। सुसाइड नोट में युवक ने खुदकुशी की वजह रुपये वापस न मिलना लिखी है। घटना का पता रविवार की सुबह चला, जब कुछ लोग मॉर्निंग वॉक कर वापस लौट रहे थे, देखा कि नहर पटरी रानीपुर झाल के पास एक शव पेड़ से लटका है। सूचना पर ज्वालापुर कोतवाली से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पेड़ के टहने पर रस्सी के सहारे फंदे से लटके शव को नीचे उतरवाया। कपड़ों की तलाशी, जिससे एक आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज के साथ ही एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। आधार कार्ड से मृतक की शिनाख्त जानसठ मुजफ्फरनगर निवासी विक्रांत उम्र 35 के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट में युवक ने लिखा है कि उसने एक युवक से लाखों रुपये लेने थे, लेकिन वह रुपये वापस नहीं कर रहा था, जिस कारण वह परेशान होकर ऐसा कदम उठा रहा है। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि आधार कार्ड के जरिये मिले पते पर परिजनों से संपर्क साधा गया है। परिजनों को सुसाइड नोट के बारे में बताया गया है, मामले में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version