कांवड़ मेले के चलते पुलिस ने ली एसपीओ की बैठक

रुड़की। कांवड़ मेले को लेकर पुलिस ने थाना परिसर में एसपीओ के साथ की बैठक कर सहयोग की अपील की। साथ ही एसपीओ से सुझाव भी मांगे। थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने एसपीओ के साथ बैठक की। बैठक में एसपीओ ने सुझाव रखे। सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि जिला पंचायत मार्केट में हल्की बारिश होने पर जलभराव हो जाता है इससे कांवड़ियों को दिक्कत आती है। रवि किरण सैनी ने बताया कि बाजार के दोनों ओर अतिक्रमण होने से कांवड़ टकरा सकती हैं। थाने के सामने अंडरपास में जलभराव हो जाता है। वहां पर रेत या बजरी डाली जाए। प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने कहा कि कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है। मेले के दौरान पुलिस को सहयोग करना आम आदमी का भी कर्तव्य बनता है। इसके साथ ही जो विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त किए जाते हैं। उन्हें अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा और लगन के साथ करनी चाहिए।