कांवड़ क्षतिग्रस्त होने पर कांवड़ियों का हंगामा

हरिद्वार। पुलिस की सूझबूझ से उस वक्त बड़ा बवाल होते-होते टल गया जब एक वाहन की टक्कर से कांवड़ क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने कांवड़ियों को समझा-बुझाकर नई कांवड़ सौंपकर उन्हें रवाना किया। सुबह के वक्त पुलिस को सूचना मिली कि आर्यनगर चौक के पास दिल्ली के नजफगढ़ से आए कांवड़ियों की कांवड़ को किसी वाहन ने टक्कर मार दी है। कांवड़िये हंगामा कर रहे हैं। पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंच गई। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने कांवड़ियों को समझा-बुझाकर शांत किया। फिर पुलिसकर्मी कांवड़ियों को अपने साथ नई कांवड़ लाने के लिए रवाना हो गए। चंद मिनट में पुलिस कांवड़ लेकर वापस लौट आई, जिसके बाद उन्हें कांवड़ सौंपकर रवाना किया गया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि गुलशन निवासी नजफगढ़ दिल्ली की अगुवाई में कांवड़िए आए थे, जिन्हें वापस रवाना कर दिया गया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version