कांडा के सीएससी केन्द्रों की मनमानी वसूली के विरोध में मुखर हुए लोग

बागेश्वर। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत स्थापित सीएससी केंद्र मनमाना दाम वसूल रहे हैं। जिस काम के 30 रुपये तय हैं उसके 80 रुपये लिए जा रहे हैं। इस पर अंकुश नहीं लगने से लोगों के जेब पर डाका पड़ रहा है। अब लोग इसके खिलाफ मुखर होने लगे हैं। उन्होंने तहसील प्रशासन से चेकिंग कर रेट लिस्ट चस्पा कराने की मांग की है। लोगों की सुविधा के लिए जगह-जगह ग्राहक सेवा केंद्र यानी सीएससी खोले गए हैं। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत जितने भी सीएससी खुले हुए हैं उनमें कहीं पर भी रेट लिस्ट चस्पा नहीं है। लोगों से मनमाना दाम वसूला जा रहा है। कमस्यारघाटी क्षेत्र से पहुंची की एक महिला ने यहां पर बताया कि उससे ₹30 के काम के लिए अधिक पैसा ले लिया गया। इसकी शिकायत उसने तहसील प्रशासन से की है। तहसीलदार महेश चंद्र तिवारी ने बताया की सभी सीएससी संचालकों को निर्देश जारी कर दिए हैं कि रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से चस्पा करें। जल्द छापेमारी की जाएगी और कार्य सूची के अनुसार पैसा नहीं लिया गया तो निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी। को जो आईडी उन्हें दी गई है उसे बंद कर दिया जाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!