कांच की बोतल घोंपकर चाय विक्रेता की हत्या

हरिद्वार(आरएनएस)।  उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में कूड़ा बीनने को लेकर विवाद में कबाड़ी ने कांच की बोतल घोंपकर चाय विक्रेता की हत्या कर दी। इससे बाद आरोपी कबाड़ी फरार हो गया।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह पांच के किसी ने सूचना दी कि आसपास भूमा निकेतन आश्रम के सामने ने एक व्यक्ति के खून से लथपथ पड़ा है। पुलिस टीम मे मौके पर जाकर पाया कि करीब 32 वर्षीय युवक की मौत हो चुकी थी। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि मृतक का नाम राजेश गुप्ता, निवासी लखीमपुर खीरी, यूपी है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पड़ताल में पता चला कि पेशे से चाय विक्रेता राजेश गुप्ता की सुबह के वक्त उसकी रेहड़ी के आस पास कबाड़ बीन रहे कबाड़ी से कहासुनी हुई थी।