काम से लौटे पति ने पत्नी से मांगी रोटी तो पत्नी ने किया ऐसा हाल कि….

रुड़की। रुड़की में एक पत्‍नी ने रोटी मांगने पर पति की पिटाई कर दी। आईआरआई कॉलोनी में रोटी मांगने पर पत्नी ने पति को पीट दिया। घायल ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पति-पत्नी के बीच विवाद का एक मामला कोतवाली पहुंचा। आईआरआई कालोनी निवासी एक युवक मजदूरी करके घर आया। युवक ने आते ही पत्नी को खाना देने के लिए कहा। जबकि पत्नी ने कुछ देर रुकने के लिए कहा। इसे लेकर दोनों में कहासुनी हो गई।
आरोप है कि पत्नी ने पति की डंडे से पिटाई कर दी। साथ ही, उसके कपड़े भी फाड़ दिए। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कराया। पति ने इस संबंध में गंगनहर कोतवाली पुलिस से पत्नी की शिकायत की है। पति ने बताया कि पहले भी पत्नी कई बार उसकी पिटाई कर चुकी है। गंगनहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक एश्वर्य पाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version