कालसी में लो प्रेशर की समस्या, लोगों ने की ओवरहेड टैंक की मांग
विकासनगर। कालसी के विभिन्न क्षेत्रों में पानी के लो प्रेशर की समस्या बनी हुई है। गर्मियों में तो बिना मोटर के पानी आता ही नहीं है। कालसी क्षेत्र के लोगों ने जल संस्थान से कालसी में एक ओवरहेड टैंक बनाने की मांग की है। स्थानीय निवासी मदन रावत, चतर सिंह, कृष्ण पाल सिंह, पंकज सेमवाल, भवानी सिंह तोमर आदि का कहना है कि कालसी क्षेत्र में कालसी गेट, तिलवाड़ी, ब्लॉक ऑफिस, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालसी आदि स्थानों पर कई सालों से पानी के लो प्रेशर की समस्या बनी हुई है। गर्मी के मौसम में पानी का प्रेशर कम हो जाने के कारण पानी घरों तक नहीं पहुंच पाता। इसके चलते लोगों को मोटर लगानी पड़ती है। इस कारण अक्सर विवाद की स्थिति बनी रहती है। कहां के पहले की अपेक्षा क्षेत्र में आबादी बढ़ गई है। इससे पानी के कनेक्शन बढ़ गए हैं। इसके कारण लोगों को पानी के लिए जूझना पड़ता है। क्षेत्रवासियों ने जल संस्थान से शीघ्र कालसी में एक ओवरहेड टैंक बनाने की मांग की है।