ज्वालापुर पुलिस ने दबोचा चेन स्नेचर

हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने राह चलती महिलाओं के गले से चेन झपटने वाले स्नेचर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मुसाहिब जाकिर निवासी घोड़ावाली थाना बहादराबाद के कब्जे से चार चेन व एक कुंडल तथा घटनाओं में प्रयुक्त बाईक बरामद की गयी है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि चेन स्नेचिंग की घटनाओं पर रोक लगाने तथा घटनाओं को अंजाम दे रहे बदमाशों की धरपकड़ के प्रयासों में लगी ज्वालापुर कोतवाली पुलिस टीम ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। चेन स्नेचिंग की घटनाओं में शामिल उसका साथी आसिफ निवासी बेलड़ा कोतवाली रुड़की फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपी हरिद्वार के अलावा रूड़की में भी चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। एसएसपी ने कहा कि सरेआम महिलाओं के गले से चेन खींच कर दहशत फैलाने वाले चिन्हित कर लिए गए है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी, एसआई अंशुल अग्रवाल, एसआई सुधाशु कौशिक, एसआई सुनील रमोला, कांस्टेबल अमित गौड़, हसलवीर, संदीप शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version