जुर्माना वसूलने के बाद चार मास्क मुफ्त देगी पुलिस
देहरादून। उत्तराखंड में मास्क पहनने में लापरवाही करने वालों से पुलिस जुर्माना वसूलने के बाद चार मास्क मुफ्त देगी। सीएम तीरथ सिंह रावत ने इसके निर्देश दिए हैं। पुलिस को इसके लिए सीएम राहत कोष से एक करोड़ रुपये की धनराशि दी है। इसके साथ ही अस्पतालों में बुनियादी संसाधनों को बढ़ाने के लिए 10 करोड़ रुपये भी दिए जा रहे हैं। मंगलवार को सीएम ने राहत कोष से कोरोना से जंग के लिए विभिन्न विभागों के लिए 22.82 करोड़ मंजूर किए। कोविड के संक्रमण से बचाव व राहत से संबंधित विभिन्न कार्यों के लिए बागेश्वर और रूद्रप्रयाग के डीएम को 2-2 करोड़ रूपए दिए गए हैं। जबकि चमोली और यूएसनगर के डीएम को एकल्-एक करोड़ रुपये मिलेंगे। मालूम हो कि कोरोना संक्रमण बढऩे के बावजूद आम लोग अब भी मास्क के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं। बीते रोज कैबिनेट ने मास्क न पहनने पर जुर्माने की राशि को दोगुना से ज्यादा करने का निर्णय किया है।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग बेहद जरूरी है। इसका सभी लोगों को कड़ाई से पालन करना होगा। संक्रमण को रेाकने के लिए ही कोविड करफ्यू जैसा कदम उठाया गया है। बेहद जरूरी हो तभी लोग घरों से बाहर निकलें।- सुबोध उनियाल, सरकारी प्रवक्ता