जंगल में आग लगाने पर अज्ञात के खिलाफ केस

पौड़ी। इस बार औसत से कम बारिश होने के चलते जंगलों में आग लगने की घटनाएं फरवरी माह से ही शुरू हो गई थी। जंगलों में आग लगने की घटनाओं पर राजस्व पुलिस भी सतर्क बनी हुई है। पौड़ी तहसील के थापली गांव के सोदलयूं तोक की वन भूमि पर आग लगाने की घटना पर राजस्व पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, डीएम ने भी आग की घटनाओं को रोकने के लिए सतर्क रहने के निर्देश अफसरों को दिए हैं। कफोलस्यूं 2 के राजस्व उपनिरीक्षक दीपक बेलवाल ने बताया कि बीते शनिवार की देर शाम को थापली के सोदलयूं तोक की वन भूमि पर आग लगने की सूचना मिली थी। बताया कि आग लगने की घटना से वन संपदा को काफी नुकसान हुआ है। बताया कि जंगल में आग लगाने, प्रकृति को नुकसान पहुंचाने सहित विभिन्न धाराओं में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। इससे पूर्व भी कुछ दिनों पूर्व राजस्व पुलिस ने पटटी बाली कडांरस्यूं द्वितीय के ग्राम ढोरखोली के समीप के वन में आग लगाने की घटना पर एक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। डीएम डा.आशीष चौहान ने जिले के सभी ब्लाकों में संबंधित खंड विकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया है। जिले के सभी न्याय पंचायतों में भी विभिन्न विभागों के कार्मिकों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। ये नोडल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में आग की घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के साथ ही जनजागरूकता कार्यक्रम चलाने के साथ ही आग लगने की सूचना आपदा कंट्रोल रूम को भी देंगे।


Exit mobile version