जुम्मा में शिक्षकों की नियुक्ति को महिलाएं आंदोलन में डटी
पिथौरागढ़(आरएनएस)। जुम्मा इंटर कॉलेज में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर जारी अनशन में अब महिलाओं ने कमान संभाली हैं। गुरुवार को महिलाओं ने अनशन में बैठ कर शासन-प्रशासन के खिलाफ अपना विरोध जताया। कहा कि अपने बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे। जुम्मा जीआईसी परिसर में अभिभावक संघ संघर्ष समिति के बैनर तले चौथे दिन विमला देवी, सुशीला देवी, पुष्पा देवी पार्वती देवी, किरन देवी, आनमती देवी आदि अनशन में बैठे। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में जरूरी सुविधाओं के अभाव में लगातार पलायन हो रहा है। शिक्षा भी उनमें से एक है। कहा कि जब विद्यालयों में पढ़ाने को शिक्षक नहीं होंगे तो अभिभावकों को अपने बच्चों के भविष्य को देखते हुए न चाहते हुए भी शहर का रूख करना पड़ेगा। कहा कि सरकार एक तरफ तो पलायन रोकने की बात करती है, लेकिन वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों को जरूरी सुविधाओं भी नहीं दे रही है। आंदोलनकारियों ने कहा कि उनकी मांग को लेकर जब तक सकारात्मक कार्रवाई नहीं होती वह अनशन में डटे रहेंगे। इस दौरान बिशन धामी, नंदन धामी, देवसिंह धामी, बहादुर धामी, मानसिंह धामी, गगन सिंह, दलीप सिंह धामी, जयसिंह धामी, कुंदन सिंह धामी, दिवान सिंह धामी, दयाल सिंह बोरा, मान सिंह, केशर सिंह मेहता आदि मौजूद रहे।