न्यायाधीश का सडक़ दुर्घटना में निधन, दो अन्य घायल

छतरपुर (आरएनएस)। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के मातगुंवा थाना क्षेत्र में हुए एक सडक़ हादसे में बड़ामलहरा में पदस्थ एक न्यायाधीश का निधन हो गया, जबकि दो अन्य घायल हो गए, जिनमें से एक को मामूली चोट आयी तथा दूसरे को गंभीर हालत में ग्वालियर ले जाया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बड़ामलहरा में पदस्थ न्यायाधीश ऋषि तिवारी (28) कल शाम अपने कार से छतरपुर लौट रहे थे, उनके साथ कार में एक अन्य न्यायाधीश आशीष कुमार मथौरिया और उनके रिश्तेदार शैलेन्द्र सवार थे। रास्ते में सागर-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर परा चौकी के समीप उनकी कार एक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गयी। दुर्घटना में ऋषि तिवारी का निधन हो गया, जबकि आशीष कुमार मथौरिया और उनके रिश्तेदार शैलेन्द्र घायल हो गए, जिन्हें समीप के अस्पताल ले जाया गया।
दुर्घटना में शैलेंद्र को मामूली चोट आयी है, जबकि आशीष कुमार को गंभीर हालत में ग्वालियर ले जाया गया है। पुलिस मामले में प्रकरण दर्ज कर कर जांच कर रही है।