जज फार्म में पानी की लाइन के लिए महिलाओं का हंगामा

हल्द्वानी। गर्मी बढ़ने के साथ ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पानी का संकट बढ़ता जा रहा है। इसको देखते हुए अब मोहल्लों व कॉलोनियों में लोगों के बीच तकरार तक होने लगी हैं। शनिवार को जज फार्म में ई और एफ ब्लॉक की महिलाओं ने डी ब्लॉक के लोगों को पानी देने का विरोध किया। इस दौरान क्षेत्र में देर तक हंगामा चलता रहा। बाद में पुलिस व जल संस्थान के एई ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। शनिवार को जज फार्म क्षेत्र के डी ब्लॉक के लिए नई पानी की लाइन बिछाई जा रही थी। इस दौरान ई और एफ ब्लॉक की महिलाएं इकट्ठी हो गईं। उन्होंने डी ब्लॉक को नई लाइन से पानी दिए जाने का विरोध किया। महिलाओं ने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद नगर निगम की ओर से क्षेत्र के लिए नई पेयजल लाइन मंजूर की गई है। जबकि डी ब्लॉक के लिए पहले से पानी की लाइन मंजूर है। जल संस्थान के अधिकारियों की मिलीभगत से क्षेत्र के लोगों को डरा-धमकाकर डी ब्लॉक के लिए फिर से नई लाइन बिछाई जा रही है। अगर ई और एफ ब्लॉक के लिए मंजूर पाइप लाइन से डी ब्लॉक के लिए पानी दिया जाता है तो इससे दोनों ब्लॉकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी। महिलाओं ने कहा कि वह किसी भी हालत में क्षेत्र से दूसरे ब्लॉक के लिए पानी की लाइन नहीं जाने देंगी। इस दौरान तीनों वार्डों की महिलाओं के बीच जमकर हंगामा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम व जल संस्थान के एई मौके पर पहुंचे। उन्होंने तीनों वार्डों की महिलाओं के बीच बैठक कराकर समझौता करवाया। तय किया गया कि डी ब्लॉक के लिए पहले से चल रही पेयजल लाइन को दुरुस्त कर पानी की सप्लाई सुचारू की जाएगी। यदि डी ब्लॉक में पुरानी लाइन से पानी की सप्लाई सुचारू नहीं होती है तो ई और एफ ब्लॉक की लाइन में गेट वॉल्व लगाकर डी ब्लॉक के लोगों को पानी की सप्लाई दी जाएगी। इससे ई और एफ ब्लॉक की पेयजल आपूर्ति में कोई असर नहीं पड़ेगा। साथ ही दोनों कॉलोनियों में मिलने वाले पानी के समय में भी कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसके बाद क्षेत्र की महिलाएं शांत हुईं। हंगामा करने वालों में चंपा जीना, शीला रावत, शोभा बोरा, ममता पांडे, निर्मल सिंह बिष्ट, उमेश बिनवाल, राजेंद्र प्रसाद जोशी, एससी पांडे, कैलाश चंद्र जोशी, पंकज जोशी, आशा पांडे, अनीता, जीवन सिंह मेर शामिल रहे।


Exit mobile version