जुआ खेलते 6 लोग 2लाख 90 हजार के साथ गिरफ्तार

चम्पावत। लोहाघाट में थाना पुलिस ने चांदमारी के पास जुआ खेलते हुए 6 लोगों को दबोचा। मौके पर पुलिस ने दो लाख 90 हजार 750 रुपया बरामद किया है। सभी आरोपियों पर जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि जीआईसी चांदमारी के पास ईश्वर सिंह माहरा अपने घर पर दीपावली के दौरान जुआ खिलवा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी के घर पर छापा मारा तो ईश्वर सिंह के अलावा प्रकाश सिंह माहरा निवासी जनकांडे, प्रदीप सिंह ढेक निवासी मल्ला ढेक, नितिन ढेक निवासी सेरीगैर, प्रकाश सिंह बिष्ट निवासी डैंसली और निर्मल सिंह ढेक निवासी तल्ला ढेक लोहाघाट को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। एसओ जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि मौके से ताश के पत्ते, 2 लाख 13 हजार रुपया की धनराशि और जमा तलाशी लेने पर 77 हजार 750 रुपया बरामद किया। सभी आरोपियों पर जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। पुलिस टीम में एसआई सोनू सिंह, मनोज सिंह, जीवन पांडेय, श्याम सिंह, सुनील कुमार, अनिल भट्ट, प्रकाश सिंह आदि रहे।

error: Share this page as it is...!!!!