जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर एंटी हाईजैकिंग मॉक ड्रिल

ऋषिकेश। जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर एंटी हाईजैकिंग मॉक ड्रिल की गई। विमान अपहरण की स्थिति से निपटने के लिए बनाये गये सुरक्षा, संचार और समन्वय मानकों की जांच और संज्ञान में आई कमियों को दूर करने के उद्देश्य से अभ्यास किया गया। मंगलवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर आयोजित मॉक ड्रिल में विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने प्रतिभाग किया। इसमें केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, एएसजी देहरादून की क्यूआरटी, बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड दस्ते के साथ साथ एयरपोर्ट पर कार्यरत विभिन्न एजेंसियों के सुरक्षा प्रभारी, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के एटीसी और अग्निशमन विभाग, विभिन्न एयरलाइंस के कर्मचारियों और उत्तराखंड पुलिस के जवानों ने प्रतिभाग किया। अभ्यास के साथ ही एरोड्रोम कमेटी की बैठक भी आयोजित की गयी। इसकी अध्यक्षता अपर मुख्य सचिव उत्तराखंड राधा रतूड़ी ने की। एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से यह मॉक ड्रिल की गई है। इस दौरान पॉवरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से हाईजैक की स्थिति में प्रत्येक एजेंसी की भूमिका और जिम्मेदारियों के बारे में बताया गया।

शेयर करें..