जोगीवाड़ा में स्थापित होगी भगवान नारायण की प्रतिमा
नई टिहरी(आरएनएस)। श्री बदरीश पंडा पंचायत की ओर से देवप्रयाग स्थित प्राचीन जोगीवाड़ा पंचायत मंदिर में भगवान नारायण की प्रतिमा स्थापित की जायेगी। देवप्रयाग में गंगा स्नान को आने वाले श्रद्धालु यहां पूजा-अर्चना कर सकेंगे। प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम अगले वर्ष कपाट खुलने से पूर्व किया जायेगा। बदरीनाथ धाम तीर्थ पुरोहित समाज की शीर्षस्थ संस्था श्री बदरीश पंडा पंचायत की वार्षिक आम बैठक में इसका निर्णय लिया गया। पंचायत अध्यक्ष प्रवीन ध्यानी ने बताया कि भगवान नारायण उनके आराध्य हैं। इसे देखते हुए उनकी प्रतिमा स्थापित किये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में पंचायत की नियमावली में आवश्यक परिवर्तन के भी प्रस्ताव रखे गए । जिसके लिए तीर्थ पुरोहितो से महत्वपूर्ण सुझाव भी मांगे गए। इसके आधार पर सर्वसम्मति से पंचायत नियमावली में संशोधन किया जायेगा। बदरीनाथ धाम मास्टर प्लान में प्रभावितो की समिति के साथ सामंजस्य के लिए पंचायत उपाध्यक्ष सुधाकर वाबुलकर और कोषाध्यक्ष अशोक टोडरिया को मनोनीत किया गया।