31/07/2020
जेएम ने महिला कैदियों की बनायी राखियों को सराहा
रुडकी। जेएम नमामि बंसल की ओर से जेल में महिला कैदियों को मास्क, राखी आदि बनाने का प्रशिक्षण दिलाया गया था। इसके बाद महिला कैदियों की बनाई राखी, मास्क, हैंडबैग आदि की तहसील परिसर में प्रदर्शनी लगाई गई। इसका उद्घाटन जेएम, मेयर गौरव गोयल और ग्रीन आर्मी इंडिया के संस्थापक शुभम चौहान ने किया। जेएम ने महिला कैदियों की ओर से बनाए गए उत्पादों की तारीफ की। तहसील परिर में आए लोगों ने प्रदर्शनी में राखी, मास्क आदि खरीदे। इस अवसर पर ग्रीन आर्मी इंडिया के सूर्य प्रताप, विनीत त्यागी, अनिल कुमार, दीपक चौहान, अभय चौहान, अंकित चौहान, रवि चौहान आदि उपस्थित रहे।