जियारत को आया युवक गंगनहर में डूबा

रुड़की। कलियर में अपने साथियों के साथ साबिर पाक की जियारत करने आया युवक गंग नहर के घाट पर पानी के तेज बहाव में डूब गया। युवक की तलाश की जा रही है। शुक्रवार को आदिल (19) निवासी सिरसमागोड़ थाना भोजपुर, मुरादाबाद साबिर पाक की जियारत करने के बाद अपने साथियों के साथ गंग नहर के घाट स्नान करने चला गया। स्नान करते समय उसका अचानक पैर फिसल गया। जिससे वह गंग नहर में पानी के तेज बहाव में बहने लगा। गंग नहर के घाट पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो कुछ लोगों ने युवक को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह गंग नहर में डूब गया। थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी का कहना है कि युवक की गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है।


Exit mobile version