जिलों के टॉप 10 विद्यालयों को दिए जाएंगे कंप्यूटर: डा. रावत

श्रीनगर गढ़वाल।  प्रदेश के शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं के प्रवेशोत्सव का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में प्रत्येक जिले में अधिक प्रवेश दिलाने वाले टॉप 10 स्कूलों को सरकार की ओर से एक-एक कंप्यूटर दिया जाएगा। प्रदेश के कुल 130 स्कूलों को इसमें शामिल किया जाएगा। कहा विद्यालयों में प्रत्येक महीने छात्रों का टेस्ट लिया जाएगा। बोर्ड परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक छात्र-छात्राएं पास हों इसका टारगेट भी शिक्षा विभाग को दिया गया है।

प्रवेशोत्सव के शुभारंभ पर डा. धन सिंह रावत ने कहा कि शिक्षा की बेहतरी के लिए प्रदेश में तीन महीने में आठ हजार शिक्षकों की नियुक्तियां की जाएंगी। साथ ही स्कूलों में चतुर्थ श्रेणी व स्वच्छक के पद पर भी आउटसोर्स के जरिए नियुक्तियां होंगी। कहा बेसिक स्कूलों में 2700 शिक्षकों की वर्ष वार नियुक्ति किए जाने का निर्णय भी लिया गया है। उन्होंने कहा कि दो महीने में स्कूलों को 1000 प्रवक्ता मिलेंगे। साथ ही 30 दिन में खंड शिक्षा अधिकारियों के प्रमोशन हो जाएंगे। कहा स्कूलों में महिला शिक्षकों के सीसीएल या लंबे अवकाश पर चले जाने से विद्यालयों में शिक्षकों की दिक्कत को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था पर शिक्षक रखे जाने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि 2022 में उत्तराखंड को शत प्रतिशत साक्षर बनाने का लक्ष्य भी रखा गया है। इस मौके पर जिलाधिकारी डा.विजय कुमार जोगदंडे, अपर शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट, अपर शिक्षा निदेशक बेसिक वीरेंद्र सिंह रावत, जिला शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज, उप शिक्षा अधिकारी प्रेम लाल भारती, प्रधानाचार्य सुमनलता पंवार भाजपा जिला अध्यक्ष संपत सिंह रावत आदि मौजूद रहे। संचालन डा. सरिता उनियाल ने किया।

सीईओ ने प्रदान किए स्कूल बैग:  मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी आनंद भारद्वाज ने प्रवेशोत्सव के अवसर पर अपने धर्मपत्नी स्व. नूतन भारद्वाज की स्मृति में में 32 नव प्रवेशी छात्राओं को स्कूल बैग प्रदान किए। यह बैग शिक्षा मंत्री के हाथों छात्राओं को दिए गए।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version