जिले में टीकाकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है: डीएम

चम्पावत। सीएम तीरथ सिंह रावत ने वीसी के जरिए कोविड के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने टीकाकरण के लिए ठोस कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। डीएम विनीत तोमर ने बताया कि जिले में टीकाकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। शुक्रवार देर सायं हुई वीसी में सीएम तीरथ सिंह रावत ने कोविड नियमों का पालन करने के लिए लोगों में जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। कहा कि जिन स्थानों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, वहां कंटेंमेंट और माइक्रो कंटेंमेट जोन बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कोरोना निगेटिव लोगों को ही जिले में प्रवेश करने देने के निर्देश दिए। डीएम विनीत तोमर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए बीडीओ जबकि नगरीय क्षेत्र के लिए एसडीएम और ईओ को जिम्मेदारी दी गई है। बताया कि जिले में सैंपलिंग का कार्य लगातार किया जा रहा है। कहा कि नेटवर्क विहीन क्षेत्रों में डाटा फीड करने में दिक्कत पेश आ रही है। वीसी में एसपी लोकेश्वेर सिंह, सीएमओ डॉ.आरपी खंडूरी, सीडीओ राजेन्द्र सिंह रावत, एसीएमओ डॉ.श्वेता खर्कवाल, एपीडी विम्मी जोशी और डीडीएमओ मनोज पांडेय मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!